IPL 2021 takes a countdown as the tournament is set to start next month. BCCI on Sunday announced the official dates for Indian Premier League 2021. IPL 2021 will commence with the first match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore on April 9, 2021. Due to the Covid-19 situation, the tournament will only be held at six venues across the nation.
टी20 क्रिकेट को शुरुआत से ही युवाओं का ही खेल समझा गया था, फटाफट क्रिकेट की रफ्तार सिर्फ युवा खिलाड़ी ही संभाल सकते है ऐसा आकलन लगाया था, लेकिन समय के साथ ये बात बिलकुल गलत साबित हुई है, हालांकि आईपीएल 2021 में कई टीमों ने इस बार कई नए खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। युवा खिलाड़ियों को शामिल करने के पीछे भी उनका तेज खेल है। टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों की फुर्ती देखते हुए उन्हें खेलने का मौका पहले मिलता है। कुछ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के कई साल बाद तक आईपीएल में खेलते रहे हैं।
#IPL2021 #MSDhoni #HarbhajanSingh